सूक्त 4
31. सुरूपक्र्त्नुमूतये सुदुघामिव गोदुहे |जुहूमसि दयवि-दयवि ||(गो दोहन करने वाले के द्वारा ) प्रतिदिन मधुर दूध प्रदान करने वाली गाय को जिस प्रकार बुलाया जाता है, उसी प्रकार हम अपने संरक्षण के लिए सोंदर्यपूर्ण यज्ञकर्म संपन्न करने वाले इन्द्रदेव का आवाहन करते है.
32. उप नः सवना गहि सोमस्य सोमपाः पिब |गोदा इद रेवतोमदः ||
सोमरस का पान करने वाले हे इन्द्रदेव ! आप सोम ग्रहण करने हेतु हमारे सवन यज्ञों में पधारकर, सोमरस पिने के बाद प्रसन्न होकर याजकों को यश,वैभव और गौएँ प्रदान करें.33. अथा ते अन्तमानां विद्याम सुमतीनाम |मा नो अति खय आगहि ||
सोमपान कर लेने के अनन्तर हे इन्द्रदेव ! हम आपके अत्यंत समीपवर्ती श्रेष्ठ प्रज्ञावान पुरुषों की उपस्थिति में रहकर आप के विषय में अधिक ज्ञान प्राप्त करें. आप भी हमारे अतिरिक्त अन्य किसी के समक्ष अपना स्वरुप प्रकट न करें (अर्थात अपने विषय में न बताएं).
34. परेहि विग्रमस्त्र्तमिन्द्रं पर्छा विपश्चितम |यस्ते सखिभ्य आ वरम ||
हे ज्ञानवानों ! आप उन विशिष्ट बुद्धि वाले, अपराजेय इन्द्रदेव के पास जाकर मित्रों बंधुओं के लिए धन एश्वर्य के निमित प्रार्थना करें.
35. उत बरुवन्तु नो निदो निरन्यतश्चिदारत |दधाना इन्द्र इद दुवः ||
इन्द्रदेव की उपासना करने वाले उपासक उन (इन्द्रदेव ) के निंदकों को यहाँ से अन्यत्र निकल जाने को कहें, ताकि वे यहाँ से दूर हो जाएँ.
36. उत नः सुभगानरिर्वोचेयुर्दस्म कर्ष्टयः |सयामेदिन्द्रस्य शर्मणि ||
हे इन्द्रदेव ! हम आपके अनुग्रह से समस्त वैभव प्राप्त करें, जिससे देखने वाले सभी शत्रु और मित्र हमें सौभाग्यशाली समझें.
37. एमाशुमाशवे भर यज्ञश्रियं नर्मादनम |पतयन मन्दयत्सखम ||
हे याजकों ! यज्ञ को श्रीसंपन्न बनाने वाले,प्रशन्नता प्रदान करने वाले, मित्रों को आनंद देने वाले इस सोमरस को शीघ्रगामी इन्द्रदेव के लिए भरें(अर्पित करें).
38. अस्य पीत्वा शतक्रतो घनो वर्त्राणामभवः |परावो वाजेषु वाजिनम ||
हे सेंकडों यज्ञ संपन्न करने वाले इन्द्रदेव ! इस सोमरस को पीकर आप वृत्र-प्रमुख शत्रुओं के संहारक सिद्ध हुए हैं, अतः आप संग्राम-भूमि में वीर योद्धाओं की रक्षा करें.
39. तं तवा वाजेषु वाजिनं वाजयामः शतक्रतो |धनानामिन्द्र सातये ||
हे सतकर्मा इन्द्रदेव ! युद्धों में बल प्रदान करने वाले आपको हम धनों की प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ हविष्यान अर्पित करते हैं.
40. यो रायो.अवनिर्महान सुपारः सुन्वतः सखा |तस्मा इन्द्राय गायत ||
हे याजकों ! आप उन इन्द्रदेव के लिए स्त्रोतों का गान करें,जो धनों के महान रक्षक, दुखों को दूर करने वाले और याज़िकों के मित्रवत भाव रखने वाले हैं.
Comments
Post a Comment